आपकी जेब में आग लगाने को तैयार है पेट्रोल-डीजल, इतने रुपये तक बढ़ सकते हैं दाम
महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए एक और बुरी खबर है। मदर डेयरी के दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद अब पेट्रोल और डीजल के दाम 3 रुपये तक बढ़ सकते हैं।
लगातार चौथे दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। जानकारों का मानना है कि जिस तह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल आया है। ऐसे में देश की तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम आने वाले दिनों में तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा सकती हैं।
तेल कंपनियों ने रविवार को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 14 पैसे जबकि कोलकाता में 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए। वहीं डीजल के दाम दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 7 पैसे जबकि चेन्नई में 8 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
रविवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 71.67 रुपये, 73.73 रुपये, 77.28 रुपये और 74.39 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि डीजल के दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर 66.64 रुपये, 68.40 रुपये, 69.83 रुपये और 70.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।