मंच से प्रियंका गांधी ने पूछा, आवारा जानवरों को क्या कहते हैं? भीड़ ने जवाब दिया ‘मोदी-योगी’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी सभाओं में पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानथ पर जोरदार हमले बोल रही हैं।
पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी बस्ती में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचीं थी। इस दौरान मंच पर पहुंचते ही उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि देश के किसान परेशान हैं और ये सरकार मुंह देख रही है, उनके लिए कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों पर परेशानी आई, उनका नुकसान हुआ, वो आवारा पशुओं की समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन उन्हें बीमा का पैसा नहीं मिला।
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा, “अगर ये गांव में जाते तो इन्हें पता चलता कि आवारा पशुओं के नाम क्या रखे हैं, हमारे देश के लोगों, नाम तो इन्हें कम से कम पता चलता।” इस बीच भीड़ से आवाज आई, लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी का नाम लिया।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पीएम मोदी अपने बंगले में बंद रहते हैं, उन्हें क्या खबर देश में क्या चल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चुनाव प्रचार के दौरान बड़े-बड़े भाषण देत हैं, बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी का लोगों से अब नाता टूट चुका है।