मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम का ऐलान बुधवार को नहीं हो पाया है। तीनों ही राज्यों में सीएम कौन होगा इसका फैसला राहुल गांधी को लेना है। गुरुवार को तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है।
उम्मीदों से बिल्कुल उलट पांच में से तीन राज्यों मेंं कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने दो तिहाई बहुमत से 15 साल बीजेपी को सत्ता से उखाड़ बाहर कर दिया है। मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस ने बीजेपी को 15 साल बाद सत्ता से बेदखल कर दिया है। राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्ता में वापसी की है। चुनाव नतीजों के बाद अब बारी है तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के सेलेक्शन की और यही राहुल गांधी की अब सबसे बड़ी मुश्किल बन गई है।
मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंध्या के समर्थक चाहते हैं कि वो सीएम बनें, तो कमलनाथ के समर्थक उन्हें सीएम बनते देखना चाहते हैं। यही हाल राजस्थान का भी है। सचिन पायलट के समर्थक उन्हें और अशोक गहलोत के समर्थक उन्हें एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। सीएम के सेलेक्शन को लेकर दोनों ही प्रदेशों में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। लेकिन दोनों ही जगहों पर मीटिंग में सीएम कौन होगा इस पर फैसला नहीं हो पाया है।
अब दोनों जगहों पर सीएम कौन होगा इसका फैसला राहुल गांधी करेंगे। मध्यप्रदेश के कांग्रेस पर्यवेक्षक एके एंटनी और केसी वेणूगोपाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और उनको रिपोर्ट सौंपेंगे। गुरुवार को कमलनाथ, सिंधिया भी राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। दोनों की मुलाकात के बाद ही एमपी में अगले के सीएम का ऐलान होगा।
राजस्थान के कांग्रेस पर्यवेक्षकों की भी राहुल गांधी से मीटिंग होगी। इसके बाद सचिन पायलट और गहलोत भी कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात कर सकते हैं और इसके बाद ही गुरुवार को यहां भी सीएम का ऐलान संभव है। इस बीच जयपुर में बुधवार को पायलट और गहलोत समर्थक अपने-अपने नेता को सीएम बनाने को लेकर भिड़ गए।
छत्तीसगढ़ मेंं भी सीएम कौन बनेगा इस पर फैसला बुधवार को नहीं हो पाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने तो यहां सीएम चुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी भी की है। राहुल गांधी ने एक ऑडियो जारी कर कार्यकर्ताओं से पूछा कि वो किसे प्रदेश में सीएम बनाना चाहते हैं?
तीनों प्रदेशों में सीएम का ऐलान बुधवार को नहीं हो सका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस पार्टी सीनियर नेताओं पर ज्यादा भरोसा दिखा सकती है। राजस्थान में गहलोत, मध्यप्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के हाथों में प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की पांच ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय पंचायत भवन का निर्माण…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या के मामले में…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के खानपुर थाना इलाके के सौना गांव से दिल दहला…
उत्तराखंड के हालिया पंचायत चुनावों में एक प्रेरणादायक उदाहरण टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक से…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ‘साहित्य चेतना समाज’ के तत्वावधान में ‘चेतना‑प्रवाह’ कार्यक्रम के तहत…
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में वाजिदपुर तिराहा स्थित उत्सव मोटल में “जौनपुर फिटनेस जिम” का…
This website uses cookies.