Categories: IndiaNews

तीन राज्यों में शानदार जीत के बाद राहुल गांधी की नई मुश्किल !

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम का ऐलान बुधवार को नहीं हो पाया है। तीनों ही राज्यों में सीएम  कौन होगा इसका फैसला राहुल गांधी को लेना है। गुरुवार को तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है।

उम्मीदों से बिल्कुल उलट पांच में से तीन राज्यों मेंं कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने दो तिहाई बहुमत से 15 साल बीजेपी को सत्ता से उखाड़ बाहर कर दिया है। मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस ने बीजेपी को 15 साल बाद सत्ता से बेदखल कर दिया है। राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्ता में वापसी की है। चुनाव नतीजों के बाद अब बारी है तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के सेलेक्शन की और यही राहुल गांधी की अब सबसे बड़ी मुश्किल बन गई है।

मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंध्या के समर्थक चाहते हैं कि वो सीएम बनें, तो कमलनाथ के समर्थक उन्हें सीएम बनते देखना चाहते हैं। यही हाल राजस्थान का भी है। सचिन पायलट के समर्थक उन्हें और अशोक गहलोत के समर्थक उन्हें एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। सीएम के सेलेक्शन को लेकर दोनों ही प्रदेशों में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। लेकिन दोनों ही जगहों पर मीटिंग में सीएम कौन होगा इस पर फैसला नहीं हो पाया है।

अब दोनों जगहों पर सीएम कौन होगा इसका फैसला राहुल गांधी करेंगे। मध्यप्रदेश के कांग्रेस पर्यवेक्षक एके एंटनी और केसी वेणूगोपाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और उनको रिपोर्ट सौंपेंगे। गुरुवार को कमलनाथ, सिंधिया भी राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। दोनों की मुलाकात के बाद ही एमपी में अगले के सीएम का ऐलान होगा।

राजस्थान के कांग्रेस पर्यवेक्षकों की भी राहुल गांधी से मीटिंग होगी। इसके बाद सचिन पायलट और गहलोत भी कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात कर सकते हैं और इसके बाद ही गुरुवार को यहां भी सीएम का ऐलान संभव है। इस बीच जयपुर में बुधवार को पायलट और गहलोत समर्थक अपने-अपने नेता को सीएम बनाने को लेकर भिड़ गए।

छत्तीसगढ़ मेंं भी सीएम कौन बनेगा इस पर फैसला बुधवार को नहीं हो पाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने तो यहां सीएम चुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी भी की है। राहुल गांधी ने एक ऑडियो जारी कर कार्यकर्ताओं से पूछा कि वो किसे प्रदेश में सीएम बनाना चाहते हैं?

तीनों प्रदेशों में सीएम का ऐलान बुधवार को नहीं हो सका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस पार्टी सीनियर नेताओं पर ज्यादा भरोसा दिखा सकती है। राजस्थान में गहलोत, मध्यप्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के हाथों में प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है।

newsnukkad18

Recent Posts

गाजीपुर: दिलदारनगर में कवियों ने जमाया रंग, ओम प्रकाश सिंह रहे मुख्य अतिथि

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के दिलदारनगर में प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था ‘उद्भव’ के तत्वावधान में अखिल…

4 days ago

गाजीपुर: सेवराई में धान खरीद को लेकर विवाद, ब्लैकलिस्टेड सोसाइटियों के चयन पर भड़के किसान

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की सेवराई तहसील में एक नवंबर से धान खरीद की…

6 days ago

गाजीपुर: रेलवे की लापरवाही से अंधेरे में डूबा उसिया खास हाल्ट, सफाई व्यवस्था भी चरमराई

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में उसिया खास हाल्ट, जो कि दिलदारनगर जंक्शन और भदौरा…

6 days ago

गाजीपुर: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सैफ को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, जनाजे में उमड़ा जनसैलाब

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र में सड़क हादसे में जान गंवाने…

7 days ago

गाजीपुर: सायर गांव में डकैती, महिला के हाथ-पैर बांधकर लूटी नकदी और गहने

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के सायर गांव में एक महिला…

7 days ago

गाजीपुर: सायर गांव में शराब दुकान पर मनमानी बिक्री,  नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर कोतवाली के सायर गांव…

7 days ago

This website uses cookies.