IndiaIndia NewsNews

आज से बढ़ गया आपकी रसोई का खर्च, इतने रुपये महंगा हो गया LPG सिलेंडर

महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी के लिए एक बुरी खबर है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम शनिवार से बढ़ गए हैं। अब बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा मिलेगा।

जबकि सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर पर 1.23 रुपये महंगा हो गया है। सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब 497.37 का मिलेगा, जिसकी कीमत 496.14 रुपये थी। वहीं बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब 737 रुपये का मिलेगा। इंडियन ऑयल कॉ़र्पोरेसन के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी और डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर में आए बदलावों के चलते यह कीमतें बढ़ाई गई हैं।

मई में भी LPG के दाम बढ़ाए गए थे। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में एक मई को 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 495.86 रुपये से बढ़कर 496.14 रुपये हो गई थी। आज की बढ़ोत्तरी के बाद अब अगर 2014 जब बीजेपी की सरकार बनी थी, उस वक्त सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 414 रुपये का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *