जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान की सरकार ने भारत से राजनयिक संबंधों में कमी कर दी है।
इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्ते को भी तोड़ दिया है। पाकिस्तान ने कश्मीर के मामले को सुरक्षा परिषद में ले जाने की धमकी दी है। इमरान खान की सरकार ने पाकिस्तान में भारत के राजदूत को भी वापस भेज दिया है।
जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में इस्लामाबाद स्थित पीएम ऑफिस में नेशनल सिक्योरिटी कमिटी की मीटिंग हुई। इस बैठक में आर्टिकल 370 को हटाए जाने के विरोध में प्रस्ताव पास किया गया। नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक में जो फैसले लिए गए उसमें भारत के साथ कूटनीतिक संबंधों को कम करना, द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को खत्म करना और द्विपक्षीय व्यवस्थाओं की समीक्षा करना शामिल है।
आपको बता दें कि मंगलवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था। इसमें उन्होंने कहा था, ”मैं पहले ही यह अनुमान लगा सकता हूं कि वे हमारे ऊपर फिर से वार करने की कोशिश करेंगे। वो फिर से हम पर हमला कर सकते हैं और हम फिर से जवाबी कार्रवाई करेंगे।”
