जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान में खलबली, दी धमकी, लिया ये फैसला
जम्मू-कश्मीर से विशेष अधिकार छीने जाने के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। कश्मीर से धारा 370 और 35-A हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के प्रस्ताव को अवैध कदम बताय। उन्होंने कहा कि इससे कश्मीर में शांति और सुरक्षा खत्म हो जाएगी। इमरान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति में बदलाव संयुक्त राष्ट्र संकल्पों का उल्लंघन है।
वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के कश्मीर पर की गई घोषणा को खारिज करता है और वो अपने रुख से अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराएगा। उन्होंने ट्वीट कहा, “पाकिस्तान, भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर के बारे में की गई घोषणा की निंदा करता है और उसे खारिज करता है। हमारा इरादा पाकिस्तान दौरे पर आ रहे अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में तथा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ बड़े पैमाने पर अपने रुख को दृढ़ता से रखने का है।”
उधर, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को कोर कमांडर की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कश्मीर पर भारत के फैसले के बाद के हालात पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा नियंत्रण रेखा के हालात को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि मौदी सरकार के नये फैसले के मुताबिक, अब जम्मू-कश्मीर लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश होंगे। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख बिना विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश होगा।