DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में आज 235 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 12 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा, अब तक 152 की मौत

देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का आंकड़ा 12 हजार को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 235 नए केस समाने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 170 के पार पहुंच गई है। वहीं राहत भरी खबर ये भी है कि अबतक 8100 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

वहीं, एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक प्रदेश में 3,879 एक्टिव केस हैं। आज 352 लोगों ने कोरोना को मात दी है। रिकवरी रेट की बात करें तो राज्य में अभी रिकवरी रेट 66.53% है. वहीं, प्रदेश में 152 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

जिले के हिसाब से आपको बताते हैं कि किस जिले में कितने कोरोना के केस आज आए हैं। देहरादून जिले से 49, टिहरी गढ़वाल जिले से 32, पौड़ी गढ़वाल जिले से तीन, चमोली जिले से 25, अल्मोड़ा जिले से तीन, हरिद्वार जिले से 55,चंपावत जिले से तीन, नैनीताल जिले से 21, उधम सिंह नगर जिले से 21 और उत्तरकाशी जिले से 23 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

आज जो लोग डिस्चार्ज हुए हैं उनमें गढ़वाल जिले से पांच, उधम सिंह नगर जिले से 7, हरिद्वार जिले से 218, अल्मोड़ा से एक, बागेश्वर से एक, चंपावत जिले से दो, नैनीताल जिले से 85, देहरादून जिले से 20, पौड़ी टिहरी गढ़वाल से चार, चमोली जिले से चार, और उत्तरकाशी जिले से 5 मरीज शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *