उत्तराखंड: पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आए 325 लोग, 11940 पहुंचा कुल मरीजों का आंकड़ा
उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। हर रोज बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर लोग खौफ में जी रहे हैं। देवभूमि में भी इस वायरस का खासा असर देखने को मिल रहा है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 325 नए केस समाने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 900 के पार पहुंच गई है। वहीं राहत भरी खबर ये भी है कि अबतक 7748 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 44 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं।
वहीं, एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक प्रदेश में 3997 एक्टिव केस हैं। आज 246 लोगों ने कोरोना को मात दी है। रिकवरी रेट की बात करें तो राज्य में अभी रिकवरी रेट 65.16% है. वहीं, प्रदेश में 151 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है।
जिले के हिसाब से आपको बताते हैं कि किस जिले में कितने कोरोना के केस आज आए हैं। देहरादून में 34 (19 प्राइवेट लैब), हरिद्वार में 135 (23 प्राइवेट लैब) और नैनीताल में 62 (1 प्राइवेट लैब) कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं उधमसिंह नगर में 23 (4 प्राइवेट लैब), टिहरी में 16 (15 प्राइवेट लैब) और रुद्रप्रयाग में 27 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पौड़ी में 3 और पिथौरागढ़ में 1 कोरोना वायरस का केस मिला है। उधर, अल्मोड़ा से 9, चमोली से 13 और चंपावत से 2 (सभी प्राइवेट लैब) से सामने आए हैं।