फोटो: सोशल मीडिया
चीन से सटे उत्तराखंड के जिलों में एक बार फिर सैन्य गतिविधां बढ़ गई है। पूर्वी लद्दाख के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ी हलचल के बाद उत्तराखंड से सटी भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सेना अलर्ट हो गई है।
बीते कई दिनों से सीमा पर सटे इलाकों में सेना की गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। थल सेना के साथ भारतीय वायु सेना भी उत्तराखंड से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नजर बनाए हुए है। आपको बता दें, भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने नेलांग घाटी में बॉर्डर इलाके का हवाई निरीक्षण किया। बॉर्डर के निरीक्षण के बाद हेलीकॉप्टर हर्षिल हेलीपैड पर उतरा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्षिल हेलीपैड में हेलीकॉप्टर कुछ देर रुकने के बाद अपने एयरबेस के लिए रवाना हुआ। आपको बता दें, नेलांग और सोनम घाटी में करीब 122 किमी. का इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है। यहां अग्रिम चौकियों पर आईटीबीपी के जवान करीब 15 से 17 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात हैं। भारत-चीन के बीच उत्तराखंड में 345 किमी लंबी सीमा है। इसमें से 122 किमी हिस्सा उत्तरकाशी में पड़ता है। इस सीमा पर चौकसी की जिम्मेदारी आइटीबीपी के पास है।
इससे पहले सोमवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी हलचल देखने को मिली थी। सैन्य गतिविधियों में अचानक दिख रही तेजी से सीमा के पास के गांव में रहने वाले लोग अब युद्ध के कयास लगा रहे हैं। आपको ये भी बता दें कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान पिछले दो सप्ताह से लगातार उत्तरकाशी से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रेकी कर रहे हैं ताकि चीन की हर हरकत पर नजर रखी जा सके।
बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर गंभीर…
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 5000 प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज (विलय) करने की घोषणा के…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर एक बार फिर शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी…
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के सेवराई के दिलदारनगर स्थित नारायना अस्पताल के द्वारा एक सराहनीय…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रेवतीपुर ब्लॉक में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।…
सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश राज्य और अन्य संबंधित अधिकारियों को कोल्लेरू झील के कथित…
This website uses cookies.