DehradunNews

उत्तराखंड में शाह ने किया चुनावी शंखनाद, कांग्रेस पर साधा निशाना, देवभूमि के लिए BJP सरकार को बताया मुफीद

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में शनिवार को कहा कि कांग्रेस हमेशा सत्ता हथिया कर उसका दुरुपयोग करती है।

अमित शाह ने चुनावी शंखनाद करते हुए कहा कि कांग्रेस कभी उत्तराखंड का भला नहीं कर सकती। उन्होंने बीजेपी ही प्रदेश की तरक्की के लिए पुरजोर प्रयास कर सकती है।

उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन को कांग्रेस के शासनकाल में कमजोर कर दिया गया था। उन्होंने उत्तराखंड में चार योजनाओं के उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास के साथ अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों की जंग का एक जनसभा के माध्यम से एलान भी कर दिया।

शाह ने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना, बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों के कम्प्यूटराजेशन योजना का लोकार्पण और राज्य सहकारी बैंक के प्रशिक्षण भवन की भूमि का शिलान्यास किया। साथ ही, उन्होंने सहकारिता विभाग द्वारा शून्य ब्याज दर पर स्वयं सहकारी महिला समूहों को ऋण के चेक तथा घसियारी योजना की लाभार्थी महिलाओं को घास के पैकेट वितरण भी किया।

उन्होंने सहकार से समृद्धि पत्रिका का विमोचन भी किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देवभूमि की रचना करने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। न जाने कितने युवा राज्य की मांग करते हुए शहीद हो गए थे। बीजेपी भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ इस मांग को बुलंद कर रही थी। उत्तराखंड के युवाओं पर तब गोली किसने चलाई थी, इसे भी याद कीजिएगा।

अमित शाह ने साल 2022 में यहां होने वाले आम विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता से जुड़े देश के करोड़ों किसानों, महिलाओं, मजदूरों, महिलाओं आदि के कल्याण के लिए बहुत बड़ा काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *