उत्तराखंड में अगले तीन दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक, अलगे तीन दिनों में राज्य में बारिश और बर्फबारी होगी।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 21 मार्च तक राज्यभर के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। प्रदेश में 20 मार्च को ज्यादातर जगहों पर बारिश होनी की संभावना है। वहीं, पहाड़ों में 3 हजार मीटर से ज्यादा की ऊंचाई वाले जगहों पर बर्फबारी की संभावना है। बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में अच्छी गिरावट देखने को मिल सकती है।
वहीं, शनिवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई। इसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिला। अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुछ दिनों पहले राजधानी का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को पार पहुंच गया था। वहीं, गुरुग्राम में शनिवार को भारी बारिश हुई। सेक्टर 37 D में जल जमाव हो गया। ऐसे में वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद साइबर सिटी के कई इलाकों में लोगों को जल जमाव की परेशानी से जूझना पड़ा। इससे पहले मौसम विभाग ने 17 मार्च से लेकर 20 मार्च तक भारी बारिश और ओलावर्ष्टि का येलो अलर्ट जारी किया था।