फोटो: सोशल मीडिया
चीन में कोरोना वायरस से अब तक 360 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेटी में हैं।
कोरोना वायरस से भरत में दहशत का माहौल है। केरल में अब तक तीन मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। तीनों मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है। कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड के लोग भी डरे हुए हैं। इस बीच कोरोना वायरस की संदिग्ध महिला को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में मुताबिक, महिला को आईसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। इसके साथ ही उसका ब्लड सैंपल लेकर पुणे लैब में जांच लिए भेज दिया गया है।
ऋषिकेश एम्स के जनसंपक अधिकारी के अनुसार, यह महिला आईडीपीएल की रहने वाली है। महिला को एक हफ्ते से गले में खराश, सूखी खांसी और सिरदर्द से पीड़ित थी। वो ईएनटी ओपीडी में जांच कराने के लिए आई थी। जनसंपक अधिकारी ने बताया कि एहतियातन के तौर पर महिला को आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो पाएगा कि महिला को कोरोना वायरस है या नहीं। इस बीमारी से मिलते जुलते लक्षण पाए जाने के बाद महिला को आईसोलेशन वॉर्ड में रखने का फैसला किया गया है।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। लोगों को लगातार कोरोना के बचाव, लक्षण से जुड़ी जानकारियां दी जा रही हैं। प्रदेश की सीमा चीन और नेपाल से सटी होने की वजह से कोरोना वायरस को लेकर खास सावधानी बरती जा रही है।
क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण?
कोरोना वायरस एक विषाणुजनित रोग है। जो चीन में काफी फैला हुआ है। धीरे-धीरे ये वायरस दूसरे देशों में भी तेजी से फैल रहा है। उत्तराखंड में वायरस ने दस्तक दे दी है। अब तक दो मरीज में इस वायरस के होने की आशंका जताई गई है। बुखार खांसी-जुकाम, गले में खराश होना इस वायस के लक्षण हैं। हालत ज्यादा गंभीर होने पर इंसान को सांस लेने में तकलीफ और न्यूमोनिया होने लगता है।
कैसे करें बचाव?
इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सावधानी और सतर्कता से बचाव आसान है। कोरोना वायरस के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन फिलहाल नहीं है। सिर्फ लक्षण और डॉक्टरों की सलाह से इसका इलाज किया जाता है।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के देवैथा गांव के सलमान खान ने U-19 फुटबॉल नेशनल टूर्नामेंट…
Ghazipur flood: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बाढ़ से बेहाल लोगों के लिए राहत…
Uttarkashi Disaster Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में मंगलवार को आई प्राकृतिक आपदा…
देश में सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सालों से संघर्षरत वरिष्ठ समाजसेवी…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र के बारा न्याय पंचायत के तहत…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की पांच ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय पंचायत भवन का निर्माण…
This website uses cookies.