NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

कोरोना वायरस: उत्तराखंड में लॉकडाउन के बावजूद घर से निकल रहे कुछ लोग, पुलिस ऐसे सिखा रही सबक

उत्तराखंड समेत पूरे देश में जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए उत्तराखंड को लॉकडाउन किया गया है।

प्रदेश में लॉकडाउन के बीच कुछ जिलों में लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। जाहिर है ये घातक साबित हो सकता है। काशीपुर में पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ लोग घरों से निकल रहे हैं। ऐसे लोगों को पुलिस सबक सिखा रही है।

फोटो: न्यूज़ नुक्कड़

काशीपुर की सड़कों पर पुलिस ने कानून का उल्लंघन करने वालों से उठक बैठक लगवाया। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार और पुलिस लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है। इसके बावजूद लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं।

फोटो: न्यूज़ नुक्कड़

एएसपी राजेश भट्ट ने कहा कि स्थिति कंट्रोल करने के लिए पार्षदों का सहयोग भी लिया जा रहा है। साथ ही नगर निगम में लगातार बैठक कर पार्षदों से राशन वितरण में सहयोग करने के लिए कहा गया है, जिससे कि लोग घरों से बाहर ना निकलें और उनके घर तक राशन पहुंच सके। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर लोग घरों से बाहर निकलेंगे तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(काशीपुर से अजीम खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *