ChamoliNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: नीति घाटी के जंगलों में भीषण आग, जान बचाकर आबादी की तरफ भागते दिखे जानवर

जोशीमठ के नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के तहत आने वाले नीति घाटी में बम्पा, फरकिया, घमसाली के जंगलों में भीषण आग लग गई है।

आग से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, दूसरी तरफ आग बेजुबानों पर कहर बनकर टूटी है। जानवारों का आशियाना और भोजन छिनने के बाद वो इधर-उधर जान बचाने के लिए भागते दिखे। जंगलों में लगी आग इतनी भयावह है कि जानवर जानवर भागकर आबादी वाले इलाकों आने लगे हैं। वन विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा हुआ है।

बताया जा रहा है कि बीते 2 दिनों से भारत-चीन तिब्बत सीमा पर स्थित नीती घाटी के बम्पा गांव के पास जंगलों में आग का तांडव देखने को मिल रहा है। ये इलाका उच्च हिमालयी क्षेत्रों में होने की वजह से देवदार, सुराई समेत दूसरी इमारती लकड़ी पाई जाती हैं। देवदार का जंगल होने की वजह से आग लगातार फैलती जा रही है। दूर से आग की लपटें और धुआं देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *