उत्तराखंड: भारी बर्फबारी के बीच मिले हिम तेंदुए के पैरों के निशान! इलाके में दहशत
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बर्फबारी के बीच लोगों को गुलदार के हमले की भी चिंता सताने लगी है।
आपको बता दें, हाल ही में जिले के केदारघाटी में हिम तेंदुओं की मौजूदगी के निशान मिले हैं। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। खबरों के मुताबिक केदारनाथ वन प्रभाग को तुंगनाथ, मध्यमेश्वर और रुद्रनाथ क्षेत्र में बर्फ में 6 पद चिह्न मिले हैं।
प्रारंभिक तौर पर यह हिम तेंदुए के माने जा रहे है, हालांकि इसकी पुष्टि भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा ही की जाएगी।