उत्तराखंड: पिथौरागढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष का पति गिरफ्तार, पुलिस ने ठोका 15 लाख का जुर्माना
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पुलिस ने पंचायत अध्यक्ष के पति वीरेंद्र बोहरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने बोहरा को गिरफ्तार कर लिया है।
यही नहीं पुलिसन वीरेंद्र बोहरा पर अवैध खनन मामले में 15 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका है। खबरों के मुताबिक, पौण-पपदेव मोटर मार्ग से अवैध खनन कर पत्थर ला रहे एक वाहन को राजस्व पुलिस की टीम ने पकड़ लिया था। राजस्व पुलिस वाहन को सीज कर पुलिस लाइन ले जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान मौके पर पहुंचे वीरेंद्र बोहरा ने अपने समर्थकों के साथ वाहन को जबरन राजस्व पुलिस से छुड़ा लिया।
मामले की जांच के बाद ये कार्रवाई की गई है। खननकर्ता पर 15 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका है। सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में वीरेंद्र बोहरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वीरेंद्र बोहरा के खिलाफ धारा 186/341/353/382 और 4/21 खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वीरेंद्र बोहरा पूर्व में पिथौरागढ़ जिला पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं। फिलहाल उनकी पत्नी दीपिका बोहरा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।