DehradunNewsउत्तराखंड

PM Modi ने देश को दिया वीडियो संदेश, ताली-थाली के बाद कोरोना के खिलाफ नया ‘रामबाण’, की ये अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधिता किया है। उन्होंने कोरोना वायरस से युद्ध में अब तक किए गए देश के लोगों की कोशिश की तारीफ की है और नया आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना लॉकडाउन को 9 दिन हो गए हैं, इस दौरान देश वासियों ने अनुशासन और संयम का परिचय दिया है वह अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि आम लोग, शासन-प्रशासन मिलकर इस स्थिति को संभालने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने 22 मार्च के ताली-थाली आयोजन का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गया है। पीएम ने कहा कि आज कई देश इसे दोहरा रहे हैं, जनता कर्फ्यू हो, घंटी बजाने और थाली बजाने का कार्यक्रम हो, इस समय देश को इसकी शक्ति का एहसास कराया कि देश एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है।

लेकिन अब उन्होंने एक नए टोटके का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि, “आज जब देश के करोड़ों लोग घरों में है तब किसी को भी लग सकता है कि वह अकेला क्या करेगा, कुछ लोग यह भी सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी लड़ाई को वह कैसे लड़ पाएंगे, यह प्रश्न भी मन में आते होंगे कि कितने दिन ऐसे काटने होंगे। यह लॉकडाउन का समय है हम अपने घरों में जरूर हैं लेकिन हम में से कोई भी अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है हर व्यक्ति का संबल है।”

उन्होंने कहा, “हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है इसलिए देश इतनी बड़ी लड़ रहा हो तो ऐसी लड़ाई में जनता रूपी महाशक्ति के विराट स्वरूप का साक्षात्कार करते रहना चाहिए। इससे मनोबल मिलता है और लश्र्य प्राप्ति के लिए ऊर्जा भी देता है हमारा मार्ग और अधिक सशक्त करता है।”

उन्होंने कहा कि कोरोना महमामारी के अंधकार के बीच हमें प्रकाश की तरफ जाना है। जो भी इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं हमारे गरीब भाई बहन, उन्हें कोरोना संकट से आशा की तरफ ले जाना है। इससे जो अंधकार और अनिश्चिचचा पैदा हुई है, उस खत्म कर हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है। कोरोना को पराजित करने के लिए हमें प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है।”

उन्होंने कहा कि, “इस रविवार 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है, 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। 130 करोड़ देशवासियोंके महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं। इस दिन घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट तक मोमबत्ती, दीया या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाए टॉर्च जलाएं।”

उन्होंने कहा कि हम अकेले नहीं है, 130 करोड़ देशवासी, एक ही संकल्प के साथ यह करें। उन्होंने अपील की कि इस दौरान कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है, रास्तों में गलियों में या मॉल में नहीं जाना है। अपने घर के दरवाजे या बलकनी से ही करना है। सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को लांघना नहीं। इसे किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *