उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय अजगर अचानक खेत में दिखा।
बसेड़ा खादर गांव में खेत में एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ कर सुरक्षित पथरी के जंगल में छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि अजगर गांव से श्मशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते में लेटा हुआ था। किसी ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी तो उसने अन्य ग्रामीणों को बताया। जिसके बाद वन विभाग को बुलाया गया।
आपको बता दें, लक्सर पूरा खादर क्षेत्र होने के कारण यहां पर बड़ी संख्या में बड़े और छोटे मगरमच्छ, अजगर, सांप आदि लगातार दिखाई देते रहते हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है। वन विभाग ने बताया जो अजगर को रेसक्यू किया गया वो 5 फीट लंबा था।