Newsउत्तराखंड

साध्वी प्रज्ञा के गोडसे पर दिये बयान के समर्थन में उतरीं साध्वी प्राची, कही ये बात

बीजेपी की भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे पर दिए बयान को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। कोई इसी सही ठहरा रहा तो कोई उनके गोडसे पर दिए बयान की निंदा कर रहा है।

वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान का समर्थन किया है। रुड़की के कुंजा बहादुर आईं साध्वी प्राची ने जब पत्रकारों ने इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने जो भी कहा, वह बिल्कुल सही है। हालांकि, संसद की मर्यादा को देखते हुए उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है।

इसके साथ ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर दिए बयान को लेकर साध्वी प्राची ने राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह साधु संतों के पीछे पड़े हैं और हमेशा भगवा आतंकवाद की बात करते हैं। साध्वी प्राची ने कहा कि वो जल्द ही राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराएंगी। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने साध्व  प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा करते हुए उन्हें आतंकवादी तक कहा दिया था।

आजम खान पर साध्वी प्राची ने कहा कि उन पर 87 मुकदमे दर्ज हैं। वो कई बार महिलाओं का अपमान करने वाले बयान दे चुके हैं। ऐसे व्यक्ति को आज तक सदन से बाहर क्यों नहीं किया गया? कहा कि जो लोग प्रज्ञा ठाकुर को संसद से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि भारत माता की जय न बोलने वाले और भारत माता को डायन बताने वाले लोग संसद में कैसे बैठते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *