सुब्रमण्यम स्वामी की उत्तराखंड सरकार को चेतावनी, वापस लो ये कानून नहीं तो होगा आंदोलन!
उत्तराखंड सरकार के चारधाम देवस्थानम बोर्ड के जरिए प्रदेश के तीर्थस्थलों के विकास के फैसले का चौतरफा विरोध हो रहा है। वरिष्ठ बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी पुष्कर सिंह धामी सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जताई है।
उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘अब समय आ गया है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आधिकारिक तौर पर उस अधिनियम को निरस्त करने के लिए विधानसभा का रुख करें, जिसे पहले चार धाम समेत सभी 52 मंदिरों को सरकार द्वारा अपने अधिकार में लेने के लिए पारित किया गया था। नहीं तो जल्द ही सरकार के खिलाफ आंदोलन हो सकता है। तीर्थ पुरोहित बोर्ड के विरोध में 2019 से ही आंदोलन चल रहा है। खासकर कि इन दिनों चारों धामों में जबरदस्त विरोध हो रहा है।
आपको बता दें की बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इससे पहले देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। स्वामी का कहना था कि ये अधिनियम पूरी तरह से असंवैधानिक है।