NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

पहाड़ों पर बारिश से बिगड़े हालात! टनकपुर-चंपावत हाईवे बंद, जरूरी सामानों की सप्लाई पर पड़ा असर

उधम सिंह नगर जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर यातायात पर भी दिखने लगा है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं। उनमें से एक टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-9) भी है, जो बारिश के चलते बार बार बंद हो रहा है।

हालांकि जेसीबी मशीनों की मदद से हाईवे को खोलने की कोशिश जरूर हो रही है, लेकिन बरसात के कारण मलबा गिरने से मार्ग दोबारा बंद हो जा रहा है। सड़कों पर मलबा आ जाने से ना सिर्फ आम लोगों को बल्कि अधिकारियों के भी उस मलबे को हटाने में पसीने छूट रहे हैं। ये परेशानी अब आए दिन होने लगी है। दूसरी ओर टनकपुर-चंपावत हाईवे पर ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम भी किया जा रहा था। हालांकि, मॉनसून सीजन में काम प्रभावित हुआ है, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हाईवे आए दिन बंद हो रहा है।

वहीं चंपावत के एडीएम टीएस मर्तोलिया ने बताया कि यातायात को सुचारू रखने के लिए हाईवे पर भूस्खलन से प्रभावित स्थानों को चिन्हित किया है। वहां पर जेसीबी और अन्य मशीनें तैनात किए गए हैं। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची है। जो मार्ग को खोलने के प्रयास में जुटे हैं।आपको बता दें, ये हाईवे चंपावत के पर्वतीय क्षेत्र को मैदानी क्षेत्र से जोड़ने का काम करता है। ऐसे में हाईवे बंद होने से जिले का संपर्क मैदानी क्षेत्र से कट जाता है, साथ ही मैदानी क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाली जरूरी सामानों की सप्लाई भी बंद हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *