अनलॉक 4.0 के तहत उत्तराखंड में बहाल होंगी ये सेवाएं? सरकार की नई गाइडलाइन जल्द होगी जारी
कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन को 5 महीने हो गए हैं, इन सबके बीच देश अनलॉक 4 की ओर बढ़ रहा है।
माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक 4 के लिए नई गाइडलाइन कभी भी जारी हो सकती है। नई गाइडलाइन जारी होने से पहले ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अनलॉक चार में सरकार की ओर से कई ऐसी सेवाएं बहाल की जा सकेगी जिसका इंतजार कई महीनों से किया जा रहा है। हालांकि स्कूल, कॉलेज के खोलने को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं हो पाई है। देश की राजधानी की बात करें तो दिल्ली में मेट्रो सेवाएं बहाल हो सकती हैं। इसके अलावा बार संचालकों को भी अपने काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन यह इजाजत ग्राहकों द्वारा उसे घर ले जाने के लिए होगी। अब तक बार खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।
वहीं देवभूमि की बात करें तो त्रिवेंद्र सरकार अनलॉक-3 में छूट के दायरे को बढ़ा रही है। जिसके मुताबिक बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों पर भी किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी। माना जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के मद्देनजर इस नियम को हटाने की तैयारी चल रही है। राज्य सरकार इसके लिए नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। नई गाइडलाइन जारी होने के बाद दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों और सामान पर किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी।