हरिद्वार: हेलीकॉप्टर बरसाएंगे फूल, महाराष्ट्र से आएगा बैंड, महाकुंभ 2021 में पेशवाई का कुछ इस अंदाज में होगा स्वागत
हरिद्वार में इस साल होने वाले महाकुंभ की तैयारी हर स्तर पर जोरों पर चल रही है।
एक तरफ प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है, दूसरी तरफ साधु-संत अपनी तैयारी कर रहे हैं। सभी अखाड़ों की धर्मध्वजा की तारीख भी नजदीक आ रही है, जिसके लिए रमता पंच अखाड़ों में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के रमता पंच भी 25 तारीख को अखाड़े में पहुंचेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने सोमवार को एसएमजेएन पीजी कॉलेज में लगने वाली छावनी का निरीक्षण किया। साथ ही प्रयागराज से आयी पेशवाई के लिए सामान का जायजा लिया।
अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी ने बताया कि 25 फरवरी को अखाड़े के रमता पंच अपनी छावनी में पहुंचेंगे।. जिसके बाद 3 मार्च को छावनी से धूमधाम से पेशवाई निकलेगी। पेशवाई में अखाड़े के हजारों नागा संन्यासी और 50 से ज्यादा महामंडलेश्वर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि पेशवाई की भव्यता को बढ़ाते हुए हेलीकाप्टर और ड्रोन से फूलों की बारिश की जाएगी। पेशवाई के मुहूर्त के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि पेशवाई 11 बजे एसएमजेएन पीजी कॉलेज से निकल कर शाम 6 बजे निरंजनी अखाड़े एंट्री करेगी। पेशवाई की रौनक बढ़ाने के लिए अखाड़े ने महाराष्ट्र से स्पेशल बैंड बुलाया गया है।