उत्तराखंड: बजट में त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश की जनता को दिया होली का तोहफा, कई बड़ी घोषणाएं कीं

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने प्रदेश के लिए 53526.97 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।

विधानसभा में बजट पेश करते हुए सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। गैरसैण में आयोजित बजट सत्र में सरकार ने गैरसैण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने की घोषणा की। बजट पेश होने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने को राज्य आंदोलनकारियों और प्रदेश की माताओं और बहनों को समर्पित किया गया है। मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि ये गर्व का पल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एक बहुत बड़ा फैसला है। उन्होंने कहा कि मैं रात भर सो नहीं पाए और काफी सोच विचार कर ये फैसला किया है।

सीएम ने कहा कि 2017 के घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा किया गया है। उत्तराखंड एक सीमान्त राज्य होने के कारण सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण और आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। इन्हीं बातों और प्रदेश की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ये ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, उन्होंने कहा कि अब आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। यहां तमाम आवश्यक सुविधाएं विकसित की जानी हैं। गैरसैण में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पहले से ही झील बनाए जाने पर काम किया जा रहा है। इस मौके पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने प्रदेश की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और इसे मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेशवासियों को होली तोहफा बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में अनेक नई योजनाओं का प्रावधान किया गया है। प्रदेश के सभी ब्लॉकों विशेष तौर पर पलायन प्रभावी ब्लॉकों में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना है। मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत पलायन प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना के लिए धनराशि का प्राविधान किया गया है। राज्य में गर्भवती/धात्री माताओं में एनीमिया और मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना का प्राविधान है। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को शोध और विकास और नवाचार के कार्यों के प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री नवाचार कोष की स्थापना की जा रही है।

(जितेंद्र पंवार की रिपोर्ट)

newsnukkad18

Recent Posts

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी बोले- वक्फ कानून मुस्लिमों के मजहब पर है सीधा प्रहार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत…

10 mins ago

जात‍िगत जनगणना पर राहुल गांधी बोले, दबाव रहा सफल, अब आरक्षण की सीमा बढ़ाने के ल‍िए सरकार पर बनाएंगे दबाव

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली में 24 अकबर…

17 mins ago

पहलगाम हमले की कड़ी पाकिस्तानी सेना प्रमुख से जुड़ी है, पाकिस्तान का साइबर हमला नाकाम

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जमीनी स्तर पर सफलता नहीं मिली, तो उसने साइबर युद्ध…

21 mins ago

जातिगत जनगणना को लेकर मोदी सरकार के फैसले पर विपक्ष ने जताई खुशी

केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना कराने के फैसले पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता…

46 mins ago

उत्तराखंड: राजाजी बाघ अभयारण्य में कॉर्बेट से बेहोश कर 5वें बाघ को पकड़ा गया

उत्तराखंड के राजाजी बाघ अभयारण्य के पश्चिमी छोर में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए…

57 mins ago

अमूल दूध के दाम में हुआ इजाफा, दो रुपये प्रति लीटर बढ़ी कीमत

अमूल दूध के दाम देश भर में दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिये गये…

1 hour ago

This website uses cookies.