उत्तराखंड में अब सस्ती होगी शराब, कैबिनेट ने आबकारी नीति को दी मंजूरी, लिए गए कई बड़े फैसले
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में आबकारी नीति समेत 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
त्रिवेंद्र कैबिनेट में आबकारी नीति को भी मंजूरी दे दी गई है। बड़ी खबर ये है कि प्रदेश में अब शराब के दाम कम किए जाएंगे। उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश से कम दामों पर अब शराब मिलेगी। बार का लाइसेंस देने का अधिकार डीएम के पास होगा। इसकी अवधि तीन साल की होगी। शराब की दुकानें लॉटरी के जरिए आवंटित की जाएंगी।
बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर चर्चा की गई। बजट सत्र का आयोजन गैरसैंण में 3 मार्च से होगा। इस बार विधानसभा सत्र में 53 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पटल पर रखा जाएगा। पिछली बार की तुलना में इस बार 10 फिसदी ज्यादा का बजट होगा। शनिवार को कैबिनेट की बैठख में कुल 13 बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें से 12 बिंदुओं को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी। कैबिनेट में लिए गए फैसलों के मुताबिक, गैरसैंण विकास परिषद के अध्यक्ष अब विधानसभा अध्यक्ष की जगह आवास विकास मंत्री होंगे।