देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
उत्तराखंड कैबिनेट की आज शाम 5 बजे बैठक होनी है। मु्ख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में कई योजनाओं और प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
इसके साथ ही बैठक में आवास, राजस्व, वित्त, ऑडिट, उच्च शिक्षा, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत कई दूसरे विभागों से संबंधित सेवा नियमावली से जुड़े मसलों पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि कोविड-19 के चलते सचिवालय में मीडिया और आम फरियादियों के प्रतिबंध को गुरुवार को हटा दिया गया है। जिसके बाद अब सचिवालय में जरूरतमंद पहले की तरह आ पाएंगे। माना जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस वित्तीय वर्ष को लेकर आबकारी नीति के अलावा विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में अलग-अलग विभागों के 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। बैठक में फैसला हुआ थी कि राज्य सरकार उन्हीं अशासकीय महाविद्यालयों को अनुदान देगी जो राज्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध होंगे, उन्होंने कहा कि जो संबद्ध नहीं होंगे उनका अनुदान बंद हो जाएगा।