Newsउत्तराखंड

उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित लोगों के लिए सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान, बताया इलाके में अब कैसे हैं हालात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को उत्तरकाशी में उन इलाकों का दौरा कर मौजूदा हालात का जायजा लिया, जहां बादल फटने के बाद तबाही मची थी।

सीएम ने इस दौरान आपदा से प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा इस आपदा में 15 लोगों की जान चली गई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। सीएम ने इलाके में मची तबाही के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपदा में 17 घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। वहीं 155 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि आपदा में 4 पुल और 14 किलोमीटर बिजली के तार टूट गए हैं।

सीएम ने बताया कि इलाके में बड़े स्तर पर राहत और बचाव का अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को राहत पहुंचाने के काम में वायुसेना, आईटीबी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और वन विभाग की टीमें जुटी हुई हैं। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर की मदद से खाने के 2 हजार पैकेट, 1 हजार किलो आटा, दाल, चावल और 5 हजार लीटर पेयजल, कंबल, टेंट और  दवाइयां प्रभावित इलाकों में भेजी गई हैं।’’

सीएम के मुताबिक, राहत के काम के लिए आराकोट को बेस कैंप बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आराकोट के पास तीन आपदा राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। इन शिविरों में करीब 300 आपदा पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन इलाको में 10 हेलीपैड बनाए गए हैं, ताकि राहत और बचाव के काम में तेजी लाया जा सके। आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के काम में चार हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 15 जून से लेकर अब तक मॉनसून के दौरान घटी घटनाओं में 59 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा 55 लोग घायल हुए हैं, और 12 लापता हैं। इस दौरान 134 मकान आंशिक रूप से और 115 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *