HaridwarNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड चुनाव: हरिद्वार में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता, जानें क्या है वजह

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान एमजेएन पीजी कालेज के पोलिंग बूथ पर बैठे भाजपा और कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गए।

बताया जा रहा है कि दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे। इसी बीच उनमें नोकझोंक शुरू हो गई। हंगामें की सूचना मिलते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। दरअसल, जिले के एसएमजेएन मतदान केंद्र के बाहर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

दोनों ही पार्टी के कार्यकर्त्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे। इस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। फिर क्या था कांग्रेस के कार्यकर्त्ता भी सामने आ गए। दरअसल, जिले के एसएमजेएन मतदान केंद्र के बाहर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों ही पार्टी के कार्यकर्त्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे।

एक महिला ने राजपुर स्थित एक बूथ पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट पर अभद्रता का आरोप लगाया है। साकेत कालोनी निवासी महिला डेजी चौधरी ने बताया कि सुबह वह करीब 11 बजे राजपुर स्थित पोलिंग बूथ नंबर 64 में मतदान करने के लिए गई थी। इस दौरान भाजपा के पोलिंग एजेंट प्रदीप सिंघल ने उनके साथ गाली-गलौज किया।

महिला ने बताया कि वह लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना मतदान करने गई थी, लेकिन बिना कोई बात पोलिंग एजेंट ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में डालनवाला कोतवाली में शिकायत दी गई है, जल्द ही वह पोलिंग एजेंट की शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *