DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: योग नगरी में विदेशी महिला ने न्यूड वीडियो शूट कराकर इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट, हुई गिरफ्तारी

योग नगरी ऋषिकेश में एक फ्रांसीसी महिला को न्यूड वीडियो शूट कराना भारी पड़ गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज कर जांच भी शूर कर दी है।

बताया जा रहा है कि जांच के बाद कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। इस पूरी घटना के बा में फ्रांस के दूतावास को भी सूचित कर दिया गय है। बताया जा रहा है कि महिला ने पुल के अलावा होटल के अपने कमरे में भी वीडियो शूट कराया था। वीडियो के साथ ही कुछ न्यूड फोटोग्राफ भी शूट कराए थे। इस फोटोशूट को कराने के बाद उसने तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम के अकाउंड पर भी शेयर किया था।

कैसे हुई गिरफ्तारी?
दरअसल नगरपालिका के स्थानीय सभासद गजेंद्र सिंह सजवाण ने सोमवार ने पुलिस में शिकायत दी। शिकायत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में होटलों में ठहरे कुछ विदेशी नागरिक तपोवन क्षेत्र में गंगा घाटों और लक्ष्मण झूला पर महिलाओं की नग्न तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसमें कुछ स्थानीय युवा भी शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विदेशी नागरिकों के इन कृत्यों से क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे कृत्य करने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

आपको बता दें कि ऋषिकेश अपने शुद्ध वातावरण और मनोरम दृश्यों की वजह से जाना जाता है। योग नगरी होने की वजह से जितना यहां देसी पर्यटक आते हैं। यहां के मनोरम दृश्य को देखने के लिए उतनी ही तादाद में विदेशी पर्यटक भी यहां आते हैं। पूरे साल ये सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। साल भर में हजारों विदेशी पर्यटक ऋषिकेश आते हैं और यहां कई दिनों तक रुकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *