उत्तराखंड: सरकारी नौकरी का सपना संजोए युवाओें के लिए खुशखबरी!
उत्तराखंड में कोरोना महामारी के इस दौर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में समूह ग के पद के लिए एक हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।
प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती परीक्षाएं कराने की इजाजत दे दी है। परीक्षा कराने के लिए पहले SOP तैयार की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि उिसके बाद अक्टूब-नवबंर में परीक्षाएं हो सकती हैं। आपको बता दें कि कोरोना की वजह से देशभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लगा दिया है। जिसकी वजह से 23 मार्च से होने वाली भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आयोग की तरफ से सरकार से परीक्षाएं कराने की इजाजत मांगी गई थी। कार्मिक विभाग ने इजाजत देते हुए अनलॉक-4 के दिशा निर्देश के मुताबिक SOP तैयार करने को कहा है।
इन पदों के लिए भरे जा रहे फॉर्म
अलग-अलग विभागों में वैयक्तिक सहायक और आशुलिपिक के 158 पदों और शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 142 पदों के लिए फिलहाल फॉर्म भरे जा रहे हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीफ 14 सितंबर है। आपको बता दें कि समूह ग पदों की भर्ती के लिए सरकार ने साल 2014 में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया। बीते तीन सालों में चयन आयोग में 59 भर्ती परीक्षाएं आयोजित कर छह हजार पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई है।