उत्तराखंड के औली में 200 करोड़ रुपये की शादी शुरू, तस्वीरों में देखें जश्न
उत्तराखंड के औली में दुनिया की महंगी शादियों में से शुरू हो गई है। साउथ अफ्रीका में बसे उद्योगपति गुप्ता बंधुओं अजय और अतुल अपने दो बेटों की शादी यहां पर कर रहे हैं।
200 करोड़ रुपये की ये शादी होटल क्लिप टॉप में हो रही है। बताया जा रहा है कि सिर्फ की सजावट पर करोड़ों रुपये का खर्च आया है। होटल को लाइटों से बेहद शानदार तरीके से सजाया गया। अगली स्लाइड देखे:
शादी पर खर्च का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जोशीमठ से लेकर औली तक की हर दुकान को गुप्ता बंधुओं ने किराये पर ले लिया है। औली के स्कीइंग क्षेत्र को वेडिंग प्वाइंट के तौर पर विकसित किया गया है। अगली स्लाइड देखे:
पद्मश्री और जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जागरों पर अजय गुप्ता ने नारियल तोड़कर शादी समारोह का श्रीगणेश किया। इस शादी में बॉलीवुड समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल हो रही हैं। अगली स्लाइड देखे:
शादी में मेहमानों संख्या ज्यादा नहीं होगी, लेकिन शादी पर खर्चा 200 करोड़ के करीब किया जा रहा है। अगली स्लाइड देखे:
तीन दिनों से गुप्ता परिवार की ओर से औली में स्थानीय लोगों को भोज दिया जा रहा है। औली में 18 जून यानी मंगलवार से 22 जून तक ये शादी आयोजित होगी। अगली स्लाइड देखे:
गुप्ता बंधुओं की ये शादी उस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में आ गई जब इस शादी के खिलाफ एक वकील ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रद्द करने की मांग की। याचिका में कहा गया कि इस शादी से प्रकृति को काफी नुकसान पहुंचेगा।