उत्तराखंड: भारत-नेपाल सीमा विवाद को कैसे देखते हैं सांसद अजय टम्टा, क्या हैं उम्मीदें, बताया
सीमा विवाद को लेकर भारत के सामने नेपाल ने जिस तरह से पेश आया उससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गए हैं।
अलमोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा के सांसद अजय टम्टा ने कहा कि भारत और नेपाल के रिश्ते रोटी-बेटी के जैसे हैं, जिसमे कुछ गलत फहमियां पैदा की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल के बीच कई संधिया हुई हैं, जिसमे सिंगोली की संधि मुख्य है। उन्होंने इस विवाद को लेकर कहा कि जल्द ही इसको सुलझाया जाएगा।
भारत नेपाल के इतने पुराने रिस्ते होने के बाद भी आज नेपाल की सियासत ने जो विवाद खड़ा किया है वो कैसे सुलझेगा ये पता नहीं, लेकिन जो हालात अभी हैं उसपर एक प्रश्नवाचक चिन्ह तो बन ही गया है।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)