उत्तराखंड में आंधी-बारिश का तांडव, पानी में बिजली का तार गिरा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घरों में भरा पानी
उत्तराखंड में आंधी और भारी बारिश का तांडव देखने को मिला है। कोटद्वार समेत कई इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
कोटद्वार में आंधी के साथ भारी बारिश हुई है। भारी बारिश के बाद काशीरामपुरा पट्टी में आर्मी पुलिस के पास पनियाली गधेरे में बारिश का पानी जमा हो गया। दर्जनों घरों में बारिश का पानी भर गया। लोग घर से सामान निकाल रहे थे। इसी दौरान बिजली का तार टूटकर गिरा और पानी में करंट दौड़ गया। पानी में करंट दौड़ते ही इलाके में कोहराम मच गया। करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोगों के झुलसने की भी खबर है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। राहत और बचाव का काम जारी है।
खबरों के मुताबिक, कौड़िया और आमपड़ाव में भी दर्जनों घरों में बारिश का पानी भर गया है। घरों में बारिश का पानी भरने से लाखों रुपये का सामान बर्बाद हो गया है। इस इलाके में भी प्रशासन की टीम मौजूद है। लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है।
वहीं, देहरादून में भी बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया है। घरों में भरे पानी को लोग निकालने में जुटे हुए हैं। भारी बारिश के बाद ऋषिकेश से उत्तरकाशी मार्ग हिंडोलाखाल में मलबा आने की वजह से बंद हो गया है। पुलिस ने बताया कि रास्ते को सिर्फ हल्के वाहनों के लिए खोला गया है। भारी वाहनों की एंट्री फिलहाल बंद कर दी गई है। वहीं मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे भी बंद है।