AlmoraNewsउत्तराखंड

अल्मोड़ा: कोरोना महामारी की वजह से ठप हुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण, विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कब बनकर तैयार होगा

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया परेशान है। किलर वायरस लोगों की जान पर तो भारी पड़ रही रहा है, इस वायरस की वजह से आर्थिक नुकसान भी बहुत ज्यादा उठाना पड़ रहा है।

पहले लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर काम-धंधे बंद रहे। अब जब देश अनलॉक हो गया है, तब भी अर्थव्यस्था ने तेजी नहीं पकड़ी है। इसकी दो बड़ी वजह है। पहला लोगों के पास पैसे की कमी, दूसरा मैन पॉवर की कमी। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी कोरोना की वजह से कई विकास कार्य ठप हो गए हैं।

अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य बीच में रुक गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी की वजह से मजदूर अपने घरों को चले गए हैं। जिसकी वजह से काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है। सिर्फ मजदूर नहीं मिलने की वजह से काम शुरू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की शुरुआत इसी साल की जानी थी, लेकिन ऐसे हालात में लगता है कि ये अगले साल ही शुरू हो पाएगा।

अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *