DehradunNewsउत्तराखंड

मसूरी: ये लापरवाही कहीं बहुत भारी ना पड़ जाए!

कोरोना के केस कम होने के बाद जिस तरह से लोगों ने लापरवाही बरती उसका नतीजा ये हुआ है कि देश में एक बार फिर कोविड के केस बढ़ने लगे हैं।

गुरुवार को देशभर में 45 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है। किसी को भी कोरोना के नियमों की परवाह नहीं है। मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश में इन दिनों पर्यटकों की बड़ी तादाद आ रही जो एक तरह से कोरोना को दावत दे रही है। इन दिनों केम्पटी फॉल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लोग जमकर नहा रहे हैं। यहां कोई भी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करता दिखाई नहीं दे रहा है।

https://www.instagram.com/p/CRCRs8VpmOR/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियों में झरने के नीचे सैकड़ों लोग एक साथ नहाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में किसी ने मास्क भी नहीं लगाया है। वीडियो को देखकर कई लोग सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे हैं। लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग तो ये तक कह रहे कि जो लोग आज नहा रहे हैं, कल वही लोग अस्पतालों के लिए इधर-उधर भटकेंगे। आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बड़ी तादाद में अस्पतालों में बेड कम पड़ गए थे। लोगों को ठीक से इलाज नहीं मिल पा रहा है।

एसडीएम मनीष कुमार ने पुलिस-प्रशासन को कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के चालान किए जाएं। उन्होंने होटल एसोसिएशन से जुड़े लोगों को होटल आने वाले सैलानियों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित करने को कहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *