श्रीनगर में हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा। दिवाली के बाद इसका काम भी शुरू होने की उम्मीद है।
मसूरी के बाद अब पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में हाईटेंशन लाइन अंडग्राउंड होगी। इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया को भी जारी कर दिया है। फाइल अब विधुत विभाग की फाइनेंशियल कमेटी के पास है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता वाईएस तोमर ने बताया कि पूरा प्रोजेक्ट फाइनेंशियल कमेटी के पास है, जो दिवाली तक पास हो जाएगा। दिवाली के बाद 33 हजार वॉट की क्षमता वाली हाईटेंशन लाइन को अंडरग्राउंड करने का काम शुरू भी हो जाएगा।
इस काम में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च आने का उम्मीद है। इसका सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा, जिनके घरों के ऊपर से हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है। इसकी वजह से उन्हें हमेशा ये डर रहता है कि कहीं कोई हादसा ना हो जाए।

