पौड़ी गढ़वाल: खुशखबरी! महिलाओं को बिना ब्याज के मिलेगा 5 लाख रुपये का लोन, जानिये कैसे?
8 मार्चे को सहकारी बैंक हर जिले की 100 महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रुपये तक बिना ब्याज के लोन देगा।
प्रदेश की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानि 8 मार्चे को सहकारी बैंक हर जिले की 100 महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रुपये तक बिना ब्याज के लोन देगा। ये लोन दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत दिया जाएगा। इस लोन को तीन साल में लौटाना होगा। जिला सहकारी बैंक कोटद्वार के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बैंक की तरफ से ये कोशिश की जा रही है।
मनोज कुमार ने बताया कि पौड़ी जिले में 121 समिति हैं और 25 ब्रांच हैं। उनकी पूरी कोशिश है कि वे 100 से ज्यादा ग्रुप बना सकें। मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्चुअल तौर पर जुड़कर महिला स्वयं सहायता समूह को लोन देंगे। हालांकि अगर किसी महिला स्वयं सहायता समूह ने किसी भी सरकारी योजना का फायदा ले रखा है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।