उत्तराखंड: पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर प्रदर्शन जारी, सड़क पर कर्मचारी, दी चेतावनी
उत्तराखंड में पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन जारी है। लगातार कर्मचारी सड़कों पर उतर रहे हैं।
अल्मोड़ा में गुरुवार को उत्तराखंड जनरल ओबीसी कर्मचारी संघठन ने सभी कार्यों का वहिष्कार कर दिया। बिजली, पानी और स्वस्थ्य जो काफी अहम है, उसका 12 मार्च से बहिष्कार किया जाएगा। कर्मचारी ‘नो वर्क नो पे’ के बावजूद विरोध में शामिल हो रहे हैं।
कर्मचारियों ने चौघानपाटा में एकत्रित होकर नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द ही इस मामले में फैसला नहीं लेती तो कर्मचारी और उग्र आंदोलन करेंग। इस प्रदर्शन में 40 विभागों के कर्मचारियों हिस्सा लिया, जिसमें दिगम्बर फुलोरिया जिला महासचिव पुष्कर भैसोड़ा, भीएस चिलवाल, सीएस नैनवाल, पंकज काण्डपाल, रमेश पाण्डे, विपिन जोशी, प्रहलाद सिंह, गणेश सिंह, विशन सिंह और वीरेंद्र सिंह शामिल हुए।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)