उत्तराखंड: अगले 24 घंटे में इन चार पहाड़ी जिलों मे बर्फबारी और बारिश का अलर्ट, रहें सावधान!
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कड़ाके की सर्दी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे में चार पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून और उसके आसप के इलाकों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि इन इलाकों में दिन में धूप खिले रहेंगे।
शुक्रवार रात को देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ी। इस महीने पहली बार न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार रात देहरादून में 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन के समय तेज धूप खिली। दिन में अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।