टिहरी गढ़वाल: जंगल की आग ने घर को जलाकर राख कर दिया
टिहरी गढ़वाल के कण्डीसौंड़ के जंगल में लगी आग से धरवाल गांव का एक मकान पूरी तरह से जल कर राख हो गया।
टिहरी गढ़वाल के कण्डीसौंड़ के जंगल में लगी आग ने धरवाल गांव तक पहुंच गई। जिसमें एक घर जलकर राख हो गया। आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया। आननफानन में लोगों ने खुद ही आग बुझानी शुरू कर दी। कड़ी मशक्त के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता घर और उसमें रखा सामान पूरी तरह से जल चुका था। आग की सूचना पा कर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने प्रभावित घर का निरीक्षण किया। विभाग ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है।