BageshwarNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरा ट्रक, 22 साल के युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन के बीच कई जिलों में सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ऐसे में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं।

बागेश्वर के पौड़ी बैंड के पास गहरी खाई में गिरने से 22 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि सामान से भरा ट्रक पौड़ी बैंड के पास बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। किसी तरह ट्रक के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे के समय ट्रक में दो लोग सवार थे। हादस में मरने वाले युवक की पहचान सागर कोरंगा पुत्र हयात सिंह कोरंगा के रूप में हुई।

हादसे में घायल व्यक्ति का नाम गोविंद सिंह है जो बागेश्वर के कपकोट का रहने वाला है। गोविंद सिंह को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाला युवक सागर, गोविंद सिंह का भतीजा था। सागर की मौत के बाद उसके परिवार में मामत पसर गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इन दिनों पहाड़ में बारिश हो रही है। ऐस में जगह-जगह रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बागेश्वर जिले में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार भूस्खलन हो रहा है। जिले में धपोली-जेठाई, विजयपुर-पैसिया, अल्मोड़ा-ग्वालदम, बागेश्वर-दफौट और भानी-हरिसिग्याबगड़ समेत कुल 12 सड़कें बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *