NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उधम सिंह नगर: BSF जवान की मौत से शोक की लहर

उधम सिंह नगर के काशीपुर के रहने वाले बीएसएफ जवान की दिल्ली से सटे फरीदाबाद में ट्रेन चपेट में आने से मौत हो गई।

हवलदार का नाम रंजीत है। वो दिल्ली के सेक्टर-1 आरकेपुरम में डीजी के वाहन चालक के पद पर तैनात थे। फिलहाल वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ हरियाणा के फरीदबाद में रह रहे थे। रंजीत के बड़े भाई विजय प्रताप ने बताया कि एक जनवरी की सुबह वो रोज की तरह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। बाद में वो रेलवे ट्रैक के किनारे घायल अवस्था में पड़े मिले। उनकी स्थिति देखकर लग रहा था कि वह किसी ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए हैं।

रेलवे पुलिस ने घायल हालत में उन्हें फरीदाबाद के बीके हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार को बीएसएफ के एएसआई मिल्खू राम हवलदार का शव लेकर काशीपुर स्थित सुभाषनगर कॉलोनी में उनके आवास पर पहुंचे। यहां  उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *