उधम सिंह नगर के जसपुर से कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान को किसी अंजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है।
आदेश चौहान का कहना है कि आरोपी उन्हें कई बार फोन कर परेशान कर चुका है। साथ ही बदतमीजी भी कर रहा है। आदेश चौहान के मुताबिक आरोपी ने पहले एक नंबर से कई बार फोन कर जान से मारने की धमकी और बदतमीजी की। इसके बाद जब उन्होंने उसका वो नंबर उठाना बंद कर दिया तो आरोपी ने दूसरे नंबर से फोन कर उन्हें धमकियां दी। कांग्रेस विधायक ने बताया कि आरोपी भाषा से ऐसा लग रहा था कि वो अपनी तरफ का नहीं है।
आदेश चौहान ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। जिसके बाद पुलिस उस शख्स की तलाश में जुट गई है, जिसनें विधायक को धमकी दी है। पुलिस उस नंबर की जांच कर रही है जिससे विधायक आदेश चौहान को फोन आया था। पुलिस इसके लिए एसओजी की मदद भी ले रही है। पुलिस का कहना है वो जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा।