उधम सिंह नगर के काशीपुर से गाड़ी चोरी का एक नया मामला सामने आया है।

यहां कुंडा थाना क्षेत्र में एक रिसॉर्ट में चल रहे शादी समारोह के दौरान पार्षद की स्कॉर्पियो कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।  दरअसल काशीपुर नगर निगम के वार्ड नंबर-22 के पार्षद नौशाद अंसारी के छोटे भाई सरफराज अंसारी का निकाह कुंडा थाना क्षेत्र में जसपुर रोड पर स्थित पंवार रिसोर्ट में था। सभी लोग निकाह की रस्मअदाएगी में व्यस्त थे और पार्षद नौशाद की स्कॉर्पियो कार रिसॉर्ट में खड़ी थी। इस दौरान चोरों ने स्कॉर्पियो कार का लॉक तोड़ उसे लेकर फरार हो गए।

कार चोरी की घटना का पता तब चल जब शादी समारोह समपन्न होने के बाद पार्षद घर को लौटने के लिए स्कॉर्पियों लेने गए। चोरी की सूचना कुंडा थाने में दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वहां पूछताछ की, लेकिन कार का पता नहीं चल पाया है। पुलिस चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस की दो टीमें स्कॉर्पियो की बरामदगी के लिए गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर स्कॉर्पियो कार भी बरामद कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *