उत्तराखंड: गर्मियां आते ही शुरू हुई पानी की किल्लत, अल्मोड़ा में 3 से 4 दिन में एक बार मिल रहा पानी
उत्तराखंड के अलमोड़ा में गर्मियों के मौसम आते ही पानी की समस्या बढ़ने लगी है। जबकि यहां पर जल आपूति के लिए कोसी नदी में एक बैराज बनाया गया है।
इस बैराज को सरकार ने करोड़ों रुपयों की लागत से बनवाया था। इसके बावजूद भी शहर में पानी तीसरे चौथे दिन मिल रहा है, जिसको लेकर शहर के लोगों में काफी घुस्सा है। वही कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला का कहना की कांग्रेस द्वार इस मामले को लेकर कई बार ज्ञापन दिया गया, इसके बाद भी शहर की जल आपूर्ति तीसरे चौथे दिन हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर अभी भी इस समस्या का समाधान नहीं हुवा तो वो लॉकडाउन के बाद इस मुद्दे पर आंदोलन करेंगे।
वहीं, अधिशासी अभियंता जल संस्थान मुकेश कुमार का कहना है कि वर्तमान में कोसी नदी में कचरा आने के कारण फिल्टर में समस्या आ रही है। उन्होंने बताया कि कोसी नदी में लगाया गया फिल्टर प्लान बहुत पुराना है। उसकी क्षमता भी कम है और नए फिल्टर प्लान के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)