AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: लॉकडाउन में इस बुजुर्ग के जज्बे को सलाम, सड़क पर घूमकर लोगों की कर रहे हैं मदद

कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए देश का करीब-करीब हर नागरिक अपने-अपने स्तर पर कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में अल्मोड़ा से समाजसेवी पूरन सिंह रौतेला भी हैं।

वो पिछले करीब एक महीने से गांव-गांव जाकर लोगों को मास्क बांट रहे हैं और उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पूरन सिंह समाज के उस तबके के लोगों को मास्क वितरित कर रहे हैं। जो मास्क खरीदने में असमर्थ हैं। मास्क देने के साथ ही वो लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने भी अपील कर रहे हैं।

मास्क को कई बार इस्तेमाल किया जा सके इसलिए पूरन सिंह कपड़ा खरीद कर मास्क तैयार करा रहे हैं। वो हर दिन करीब 50 लोगों को मास्क बांटते हैं। अब तक वो दो हजार से ज्यादा लोगों को मास्क बांट चुके हैं। इसके साथ ही पूरन सिंह जिला प्रशासन द्वारा जरूतमंदों को खाना देने के मकसद से बनाई गई संस्था रोटी बैंक में भी अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं। आपको बता दें कि रोटी बैंक का मकसद है कि इस महामारी के दौर में कोई भी भूखा नहीं सोए।

अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *