India vs Australia 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सीरीज पर किया कब्जा, ये हैं टीम इंडिया के हार के कारण

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

लक्ष्य को पाना भारतीय टीम के लिए नामुमकिन साबित हुआ। टीम इंडिया 51 रनों से मैच हार गई। मेहमान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 338 ही बना पाई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसका शीर्ष क्रम एक बार फिर चला और शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा का स्कोर किया। स्टीव स्मिथ (104) ने शतक जमाया तो, डेविड वार्नर (83), एरॉन फिंच (60), मार्नस लाबुशैन (70) और ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 63) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

भारतीय बल्लेबाजों ने तो फिर भी अच्छा किया, लेकिन लक्ष्य इतना विशाल था कि बल्लेबाजों की लाख कोशिश टीम को वहां तक नहीं पहुंचा सकी। कप्तान विराट कोहली (89) की जुझारू पारी के अलावा भारत के लिए लोकेश राहुल (76) ने अर्धशतक जमाया।

कप्तान ने राहुल के साथ 72 और श्रेयस अय्यर (38) के साथ 93 रनों की साझेदारी कर मैच में भारत की मुश्किल उम्मीदों को किसी तरह जिंदा रखा था। इन उम्मीदों को मोइजेज हेनरिक्स के शानदार कैच ने ध्वस्त कर दिया। जोश हेजलवुड की गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट पर हेनरिक्स ने कोहली का शानदार कैच पकड़ा और भारत का स्कोर 225 रनों पर चार विकेट कर दिया।

शिखर धवन (30) और मयंक अग्रवाल (28) ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़ टीम को सधी हुई शुरुआत दी। यह शुरुआत हालांकि लक्ष्य को देखते हुए काफी नहीं थी। हेजलवुड की गेंद पर मिशेल स्टार्क ने धवन का कैच पकड़ भारत को पहला झटका दिया। दो रन बाद ही पैट कमिंस ने मयंक को एलेक्स कैरी के हाथों कैच करा दिया।

कोहली और अय्यर ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और मजबूत साझेदारी की। बल्ले से कमाल दिखाने वाले स्मिथ ने हेनरिक्स की गेंद पर अय्यर का बेहतरीन कैच लपक अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई। जहां स्मिथ ने 24वें ओवर की पहली गेंद पर अय्यर का कैच पकड़ा था वहीं हेनरिक्स ने 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली का कैच पकड़ा एक और मजबूत साझेदारी को तोड़ दिया। कोहली ने अपनी पारी में 87 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के लगाए।

राहुल को फिर हार्दिक पांड्या का साथ मिला। दोनों ने लगभग असंभव काम को संभव करने की कोशिश की। एक समय तो लगने लगा था कि अगर यह दोनों पूरे ओवर खेलते हैं तो संभवत: भारत को जीत मिले। हार्दिक पांड्या ने 26, रवींद्र जडेजा ने 24 रनों का योगदान दिया। नवदीप सैनी 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

एडम जाम्पा की लेग स्पिन हालांकि इसके आड़े आ गई। जाम्पा की गेंद पर बड़ा शॉट मारने गए राहुल, हेजलवुड के हाथों कैच हो गए। राहुल ने अपनी पारी में 66 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और पांच छक्के लगाए।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहले मैच के फॉर्म को जारी रखा और भारतीय गेंदबाजों के चेहरे निराशा में डूबे नजर आए। पहले वनडे मैच में आस्ट्रेलिया ने 374 रन बनाए थे जो उसका वनडे में भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर था जिसे एक दिन बाद ही उसने पार कर लिया और नया स्कोर बनाया। वार्नर और फिंच की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 142 रनों का साझेदारी की। यह इस जोड़ी की भारत के खिलाफ लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी है। इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में इन दोनों ने 156 रन जोड़े थे।

नडे में ये लगातार तीसरा मौका है जब भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की हो और यह एक रिकार्ड भी है। 978 वनडे मैचों के इतिहास में पहली बार हुआ है कि भारत के खिलाफ लगातार तीन बार वनडे में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो। इन दो वनडे मैचों से पहले माउंट माउनगानुई में न्यूजीलैंड की मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोलस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े थे।

वार्नर और फिंच ने पहले मैच की तरह ही इस मैच में भी बड़ी आसानी से रन बनाए। मोहम्मद शमी ने फिंच को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। फिंच का कैच कोहली ने पकड़ा। 156 के कुल स्कोर पर वार्नर को अय्यर ने रन आउट कर दिया। फिंच ने 69 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का मारा। वार्नर ने 77 गेंदें खेलीं जिसमें से सात पर चौके और तीन पर छक्के लगाए।

इन दोनों के बाद भी भारत की मुसीबतें कम नहीं हुईं। पहले मैच के शतकवीर स्मिथ और युवा बल्लेबाज लाबुशैन ने रनगति को लगातार तेजी दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 132 रनों साझेदारी निभाई। स्मिथ ने एक और शतक पूरा किया। पहले मैच की तरह इस मैच में भी शतक पूरा करने के बाद स्मिथ ज्यादा देर टिक नहीं सके।

लंबे अरसे बाद गेंदबाजी करने आए पांड्या की गेंद पर वो शमी को कैच दे बैठे। स्मिथ ने 64 गेंदों पर 104 रन बनाए। उन्होंने 14 चौके और दो छक्के मारे। स्मिथ का यह भारत के खिलाफ वनडे में लगातार तीसरा शतक है।

लाबुशैन ने स्मिथ के जाने के बाद अपने पचास रन पूरे किए और भारतीय गेंदबाजों को पिटाई जारी रखी। जसप्रीत बुमराह ने लाबुशैन को मयंक के हाथों कैच कराया। मैक्सवेल 29 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए बुमराह, शमी, पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।

newsnukkad18

Recent Posts

UP: गाजीपुर के डॉ. वसीम रजा अंसारी को अमेरिका से मिला सामाजिक सेवा का सर्वोच्च सम्मान

देश में सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सालों से संघर्षरत वरिष्ठ समाजसेवी…

1 day ago

गाजीपुर: सेवराई में गंगा-कर्मनाशा का कहर! घरों और फसलों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग परेशान

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र के बारा न्याय पंचायत के तहत…

2 days ago

गाजीपुर: 5 ग्राम पंचायतों में अधूरे पंचायत भवन निर्माण पर DM सख्त, प्रधानों को नोटिस

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की पांच ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय पंचायत भवन का निर्माण…

3 days ago

गाजीपुर ट्रिपल मर्डर: मां-बाप और बहन की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या के मामले में…

3 days ago

UP: गाजीपुर में दिल दहलाने वाली वारदात, शराबी पति ने धारदार चाकू से पत्नी की हत्या की, फरार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के खानपुर थाना इलाके के सौना गांव से दिल दहला…

3 days ago

उत्तराखंड पंचायत चुनाव में पति-पत्नी की जोड़ी ने रचा इतिहास, टिहरी के नरेंद्रनगर से दोनों बने BDC सदस्य

उत्तराखंड के हालिया पंचायत चुनावों में एक प्रेरणादायक उदाहरण टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक से…

3 days ago

This website uses cookies.