महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स पर बलिदान बैज वाले निशान को लेकर विवाद बढ़ गया है। आईसीसी ने महेंद्र सिंह धोनी से दस्ताने से बलिदान बैज को हटाने को बोल को दिया है।
वहीं दूसरी तरफ धोनी ने इसे हटाने से मना कर दिया है। इस बीच बीसीसीआई भी धोनी के समर्थन में उतर आई है। बीसीसीई के COA चीफ विनोद राय ने कहा, ”हम आईसीसी को धोनी के दस्ताने पर बलिदान बैज के निशान वाले दस्ताने को पहन कर खेलने के लिए अनुमति लेने के लिए पहले ही चिट्ठी लिख चुके हैं।” कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नियमों के अनुसान अपील की गुंजाइश नहीं है, लेकिन बीसीसीई को खत लिखने का अधिकार है। इस मामले को को तकनीति समिति को सौंपा जाएगा। हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है कि आईसीसी अपना रुख बदले।
इंडियन आर्मी ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना धोनी के ग्लव्स पर लगे निशान को बलिदान बैज नहीं मानती है। उसके मुताबिकि स्पेशल फोर्सेज का प्रतीक चिन्ह मरून रंग का होता है और इसे हिंदी में लिखा जाता है। धोनी के दस्ताने पर जो निशान है वो पैरा स्पेशल फोर्सेज का प्रतीक चिन्ह है।
खेल मंत्रालय ने भी धोनी का समर्थन किया है। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ”खेल निकायों के मामलों में सरकार हस्तक्षेप नहीं करती है, वो स्वायत्त हैं, लेकिन जब मुद्दा देश की भावनाओं से जुड़ा होता है, तो राष्ट्र के हित को ध्यान में रखना होता है।”महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स पर बलिदान बैज वाले निशान को लेकर विवाद बढ़ गया है। आईसीसी ने महेंद्र सिंह धोनी से दस्ताने से बलिदान बैज को हटाने को बोल को दिया है। किरण रिजिजू ने कहा कि वो बीसीसीआई से आईसीसी में इस मामले को उठाने का अनुरोध करना चाहेंगे।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के देवैथा गांव के सलमान खान ने U-19 फुटबॉल नेशनल टूर्नामेंट…
Ghazipur flood: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बाढ़ से बेहाल लोगों के लिए राहत…
Uttarkashi Disaster Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में मंगलवार को आई प्राकृतिक आपदा…
देश में सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सालों से संघर्षरत वरिष्ठ समाजसेवी…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र के बारा न्याय पंचायत के तहत…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की पांच ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय पंचायत भवन का निर्माण…
This website uses cookies.