IPL-13 : कोलकाता ने राजस्थान को शिकस्त देकर प्लेऑफ से दिखाया बाहर का रास्ता, मोर्गन ने खेली 68 रनों की नाबाद पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में M प्रदर्शन कर राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से हरा दिया।
कोलकाता ने इयोन मोर्गन की नाबाद 68 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। राजस्थान 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई।
राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने 31 रन और श्रेयस गोपाल ने नाबाद 23 रन बनाए।
मोर्गन ने 35 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के लगाए। राहुल त्रिपाठी ने 39 रन बनाए। शुभमन गिल ने 36 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 25 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने तीन विकेट लिए।