IPL-13 : पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, मनदीप और गेल ने खेली अर्धशतकीय पारी
किंग्स इलेवन पंजाब ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए थे। पंजाब ने 18.5 ओवरों में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
पंजाब के लिए मनदीप सिंह और क्रिस गेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। गेल ने 29 गेंदों पर 51 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और पांच छक्के मारे। मनदीप सिंह ने नाबाद 66 रन बनाए। उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया और आठ चौके और दो छक्के लगाए।
कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने 45 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 पारी खेली। कप्तान इयोन मोर्गन ने 40 और लॉकी फग्र्यूसन ने नाबाद 24 रन बनाए।